रीवा में सनसनीखेज अंधी ह#त्या का खुलासा: रिश्ते का देवर निकला ह#त्यारा, 17 लाख के जेवर और नकदी लूटकर हुआ था फरार

Saturday, 27 September 2025

/ by BM Dwivedi

 

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में एक सनसनीखेज अंधी हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतका का रिश्ते का देवर पुष्पेंद्र सिंह निकला, जिसने पैसे के लालच में अपनी भाभी की क्रूरता से हत्या कर दी और घर से 1 लाख से अधिक नकदी व 17 लाख रुपये कीमत के जेवर लूट लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई नकदी, जेवर और हत्या में इस्तेमाल किया गया बैट बरामद कर लिया है।क्या है पूरा मामला?यह घटना शुक्रवार दोपहर रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा स्थित दयालु नगर की है। 35 वर्षीय नेहा सिंह अपने घर में अकेली थीं, क्योंकि उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। दोपहर में जब बच्चे स्कूल से लौटे, तो उन्होंने अपनी मां को बेडरूम में खून से लथपथ हालत में पाया। बच्चों ने तुरंत अपने पिता को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और रीवा एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और सीएसपी राजीव पाठक की अगुवाई में जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण, अंगुल चिन्ह विशेषज्ञों की मदद, और आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद पुलिस को मृतका के रिश्ते के देवर पुष्पेंद्र सिंह पर शक हुआ।पूछताछ में खुला हत्या का राजपुलिस ने पुष्पेंद्र सिंह, जो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अटर्रा का निवासी है, को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह मृतका के संपर्क में था और अक्सर उनके घर आता-जाता था। घटना वाले दिन उसने नेहा से पैसे की मांग की थी। पैसे न देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर पुष्पेंद्र ने क्रिकेट बैट से नेहा के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर से 1 लाख से अधिक नकदी और 17 लाख रुपये कीमत के जेवर, जिसमें सोने के कंगन, मंगलसूत्र, लॉकेट और हार शामिल थे, लूट लिए और फरार हो गया।पुलिस की त्वरित कार्रवाईपुलिस ने साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर पुष्पेंद्र को लोकेट किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटी गई नकदी, जेवर और हत्या में इस्तेमाल किया गया बैट बरामद कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे में केस सुलझायह मामला दिन-दहाड़े हुए सनसनीखेज अपराध के कारण चर्चा में रहा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और साक्ष्यों के आधार पर जांच ने इस मामले को 24 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया। मृतका के फोन की जांच, आसपास के लोगों से पूछताछ और रिश्तेदारों के बयानों ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद की।आगे की जांच जारीपुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पुष्पेंद्र ने पैसे की मांग क्यों की थी और क्या इसके पीछे कोई ब्लैकमेलिंग या अन्य मंशा थी। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतका के पति को पुष्पेंद्र के घर आने-जाने की जानकारी थी या नहीं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved